नेता खड़ा पिपासा तख्त के लिए (मुक्तक)

मुक्तक :

image

जैसे पपीहा* रहे प्यासा उस वक्त के लिए।
जैसे दुश्मन रहे प्यासा उस रक्त के लिए॥
वैसे ही धन प्यास ऐसी कि बुझाये से भी न बुझे;
जैसे नेता खड़ा पिपासा उस तख्त के लिए॥

*पपीहा : एक पक्षी होता है जिसे चातक के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यह केवल स्वाती नक्षत्र में होने वाली वर्षा का ही जल पीता है ।

कविअमित चन्द्रवंशी

यह भी पढ़ें :

मैं घर पर सूरज नहीं देखता (कविता)

नव वर्ष (छंद)

सर्दी की दस्तक (कविता)

Leave a comment