About us

दोस्तों,
सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस Hindi Blog का नाम Amitvichar क्यों रखा गया है।
अमित से आशय(mean) अनंत या असीमित (unlimited) से है अर्थात् अमित विचार का अर्थ हुआ कि कभी न खत्म होने वाले विचार। Means unlimited thoughts

तो निश्चित तौर पर आपको इस हिन्दी भाषा के blog में कभी खत्म न होने वाले कई तरह के विचार पढ़ने के लिए मिलेंगे। जिस प्रकार आपके मन में हर पल अनेक विचार उमड़ते रहते है और आप उनमें से उन्हीं विचारों को चुनते हो जो आपको अच्छे लगते हैं। ठीक उसी तरह आपको भी यहाँ अनेक चुनिंदा विचार मिलेंगे जो आपके मन को आनंदित करेंगे।

Blog में आपको हर तरीके की सामग्री (material) कविताओं और लेखों के माध्यम से प्रदान की जाएँगी। जैसे :

👉 4 line Hindi Shayari (मुक्तक)

👉 सामाजिक(Social)

👉 हास्य(Humorous)

👉 देशभक्ति(Patriotic)

👉 राजनीति(Politics)

👉 धार्मिक(Spiritual)

👉 प्रेरणादायक(Motivational)

👉 छंद

दोहा

कुण्डलिया आदि।

एवं अन्य स्वतंत्र विषयों पर।

यदि आपको लगता है कि यहाँ दूसरे विचार भी सम्मिलित किए जा सकते है या आपके मन में कोई topics हों तो आप भी हमको दे सकते हैं। ताकि आपकी ही तरह दूसरे readers भी फायदा उठा सके।

हमें उम्मीद है कि आप पूरा सहयोग करोगे और जरूरी feedback देकर इस blog को और अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे।
Contact :
Email contact : amitvicharblog@gmail.com

About me

Also read these post in Hinglish on…

https://thoughtswithnolimit.wordpress.com
Also for all general post read this ‘Amitgyan’ blog on

https://amitgyan.wordpress.com